सतना। अजय कुमार सोनी, सतना शहर कांग्रेस जिला महामंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद सरकार द्वारा किया गया ऑपरेशन सिंदूर सराहनीय कदम है। पाक और पीओके में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्यवाही की अजय ने सराहना की। अजय सोनी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है वहीं से भारत के खिलाफ आतंकी हमले की साजिश रचकर संचालित किया जाता था। पीओके और अन्य जगहों के नौ आतंकी ठिकाने उड़ाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी देशहित में सरकार को समर्थन का वादा किया है। अजय सोनी ने कहा कि यह कार्यवाही 26 निर्दोषों की हत्या का सही बदला है। देश हित की प्रतिबद्धता के चलते कांग्रेस भी इस पूरे एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करती है।

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸