Mukhtar Ansari: बेहद कम समय में बाहुबली बना मुख्तार अंसारी, सियासत में भी बनाई पकड़, लेकिन आखिर कार हो गई बर्बादी अतीक के बाद अब ये नाम चर्चा में….

Loading

Mukhtar Ansari: एक समय था जब बाहुबली मुख्तार अंसारी के इशारे पर सरकारें अपना फैसला बदल लेती थीं, आज उसी मुख्तार का बना बनाया हुआ साम्राज्य खत्म हो रहा है, इस फैसले के बाद वो अब सलाखों से बाहर नहीं आ पाएगा, सोमवार को उसे पहली बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है….

Mukhtar Ansari: आज हम बात कर रहे हैं बाहुबली मुख्तार अंसारी की जो की पूर्वांचल में कभी जिस मुख्तार अंसारी के इशारे पर बच्चा बच्चा कांप जाता था, आज उसी मुख्तार का बना बनाया हुआ साम्राज्य सरकार के एक फैसले ने चकना चूर कर दिया है….

Mukhtar Ansari: जानकारी के अनुसार सोमवार को अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को पहली बार उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, इससे पहले उसे अधिकतम 10 साल की सजा मिली थी, बीते आठ महीने 15 दिन में उसे छह मुकदमों में सजा सुनाई जा चुकी है, लगातार छठवीं सजा के साथ ही माफिया मुख्तार अंसारी पर कानूनी शिकंजा और कस गया है….

Mukhtar Ansari: मुख्तार की बेबसी के पीछे की वजह पारिवारिक सदस्यों का जेल में या फिर अलग-अलग मामलों में फरार होना है, मऊ से विधायक बेटा अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में है, उसकी पत्नी निखत अंसारी भी जेल में है, पत्नी आफ्शा अंसारी फरार चल रही है, उस पर इनाम घोषित किया जा चुका है, छोटा बेटा उमर अंसारी भी फरारी काट रहा है, उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका है, बड़ा भाई अफजाल अंसारी सजा काट रहा है….

Mukhtar Ansari: गाजीपुर जिले के यूसुफपुर निवासी माफिया मुख्तार अंसारी अपराध की दुनिया में पहली बार नाम वर्ष 1988 में हरिहरपुर के सच्चिदानंद राय हत्याकांड से सामने आया था, कुछ ही वर्षों में ही पूर्वांचल की तमाम हत्याओं और ठेकेदारी में मुख्तार का नाम खुलेआम लिया जाने लगा, सत्ता और प्रशासन का संरक्षण मिलने से मुहम्मदाबाद से निकलकर मुख्तार अंसारी अपराध की दुनिया में बड़ा नाम हो गया…. और करीब 40 साल पहले राजनीति में कदम रखने वाला मुख्तार देखते ही देखते प्रभावशाली नेता बन गया, विधानसभा में पूर्वांचल की मऊ सीट से लगातार लोगों की पहली पसंद बनकर पांच बार विधायक बना…. लेकिन आखिर कार अति का अंत हुआ है और आम लोग इस बात ये कई हद तक खुश भी है, कही न कही प्रशासन ये कदम और कोर्ट ने ये फैसला सुना कर लोगो के दिल में राहत दी है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *