सतना। जिले की कोठी तहसील अन्तर्गत बरहना में 6 माह से राशन वितरण नहीं होने से परेशान लोगों ने सुबह 11 बजे सड़क पर जाम लगा दिया, स्टेट हाइवे के जाम होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लगनी शुरू हुई तो सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन लोग बिना ठोस आश्वासन के जाम खोलने के तैयार नहीं थे….
लगभग 12 बजे एसडीएम सुरेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थानीय जनों को समझाइश दी, तब जाकर जाम खुला, इसके बाद अप्रैल और मई माह के खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ करवाया और पिछले तीन माहों के वितरण की जांच के निर्देश दिए, नाराज लोगों का आरोप था कि राशन वितरण नहीं होने की शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारियों से लेकर कलेक्टर तक कर चुके हैं लेकिन वितरण व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है, बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण बरहना की राशन दुकान में खाद्यान्न लेने पहुंचे तो हमेशा की तरह उन्हें खाद्यान्न नहीं मिला, लेकिन उस दिन धीरे-धीरे यहां पर लोग इक्कठा होने लगे और इनकी नाराजगी बढ़ती गई, 6 माह से राशन वितरण से परेशान लोगों का हुजूम यहां पर इक्कठा हो गया और कोठी सिंहपुर स्टेट हाइवे पर बरहना में जाम लगा दिया, इस दौरान यहां पर काफी संख्या में ग्रामीण एक साथ हो।गए थे….
कोठी थाना पुलिस को चक्काजाम की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे, पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को जाम खोलने समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे, कहा कि इस बार बिना ठोस नतीजे के जाम नहीं खुलेगा, 6 माह से राशन नहीं मिल रहा है और अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, इसके बाद सूचना मिलने पर एसडीएम सुरेश गुप्ता भी मौके पर पहुंचे, इनके साथ खाद्य विभाग के अधिकारी भी रहे….
एसडीएम ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी, इसके बाद कहा कि पहले जाम खोलो इसके बाद बात होगी और राशन भी बांटा जाएगा, इस दौरान तक उन्होंने सतना से खाद्यान्न भी वितरण के लिये मंगवा लिया, एसडीएम की समझाइश पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और फिर एसडीएम को अपनी पूरी बात बताई, कहा कि दिसंबर से आज तक का खाद्यान्न नहीं मिला है, अगर मिला भी है तो कुछ ही लोगों को मिला है जो विक्रेता से जुड़े लोग हैं, अधिकांश लोगों को राशन नहीं मिल रहा है, तब तक खाद्यान्न लेकर ट्रक भी आ चुका था, एसडीएम ने अप्रैल और मई माह का राशन वितरण प्रारंभ करवाया,।साथ ही एएसओ को शेष तीन माह के वितरण की जांच के निर्देश दिए….
गेहूं गायब: मौके पर पहुंचे खाद्य विभाग और नान के अफसरों ने प्राथमिक जांच की तो पाया कि यहां पर 192 क्विंटल गेहूं, 43 क्विंटल चावल, 7757 लीटर केरोसिन और 2 क्विंटल के लगभग शक्कर गायब पाई गई, स्टाक के भौतिक सत्यापन में यह खुलासा हुआ है, राशन का वितरण भी अनियमित पाया गया है, इस मामले में राशन विक्रेता, प्रबंधक के साथ ट्रांसपोर्टर को दोषी माना जा रहा है, तत्कालीन जेएसओ की भी लापरवाही सामने आई है….
सुरेश गुप्ता, एसडीएम:
खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी तो पाई गई है, यहां बड़े पैमाने पर लोगों को राशन नहीं दिया गया है, अप्रैल और मई माह का राशन वितरण प्रारंभ करवा दिया गया है। शेष की जांच के निर्देश दिए गए हैं….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸