SATNA NEWS : सतना। सद्भावना के सिपाही टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिक्षा में मदद एक मिशन के अंतर्गत शासकीय कन्या धवारी स्कूल में सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश मोंगिया की मुख्य अतिथि में बेटियों की फीस प्रदान की गई संयोजक उमेश साहनी ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति आज 12 बेटियों जो कि पढ़ने में तेज है पर आर्थिक रूप से कमजोर व बिना मां या पिता की है उन्हें 12000/- रुपए फीस देकर सम्मानित किया गया..

SATNA NEWS : इस सराहनीय कार्य में सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का पूरा आर्थिक योगदान रहा कार्यक्रम में प्राचार्य सुभाष चंद्र मिश्रा सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा महामंत्री अभिषेक जैन कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता इंजी. नीलाम्बर झा, प्रवीण मित्तल, अमित भावनानी, ब्रजकिशोर अग्रवाल , श्री मति मोना चोपड़ा जानवी साहू, राधा पाठक ज्योत्सना तिवारी धर्मेश शुक्ला आदि स्टाफ उपस्थित रहा, अंत में मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया..

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸