SATNA NEWS : विद्यालय संचालक के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले चार फरार आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त वाहन भी जप्त, सभापुर पुलिस की कार्यवाही….

Loading

सतना। दिनांक 12.04.23 को कस्बा बिरसिंहपुर में विद्यालय संचालक एवं व्यवसायी पंकज गुप्ता के ऊपर लेन देन के पुराने विवाद के कारण अपराधिक षड्यंत्र कर घात लगाकर योजनाबद्ध रूप से घातक आयुधों से सुसज्जित होकर जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई गई जिससे मजरुब पंकज गुप्ता के सिर में 36 टांके लगे व दोनों हाथ टूट गए जिससे कस्बे में सनसनी फैल गई थी उक्त घटना पर से थाना सभापुर में अपराध क्रमांक 77/23 सुसंगत धाराओं में पंजीबद्ध किया गया….

मामला गंभीर किस्म का होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एसडीओपी चित्रकूट श्री आशीष जैन द्वारा समुचित दिशा निर्देश के साथ थाना प्रभारी सभापुर राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई । थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा द्वारा सायबरसेल से प्रभारी उप.निरी. अजीत सिंह की मदद से तथा परंपरागत पुलिस अनुसंधान प्रक्रिया के तहत कार्रवाही करते हुए मामले के चारों फरार आरोपियों में से तीन आरोपी दीनानाथ गुप्ता, राहुल सोनी, संजय सोंधिया को बांदा उत्तर प्रदेश से तथा ड्राइवर सोनू बेलदार को कारगिल ढाबा सतना के पास से दबोच लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार व लोहे की रॉड, डंडे आदि जप्त किए गए हैं घटना को अंजाम देने वाले सरगना दीनानाथ गुप्ता के विरुद्ध बैंक डकैती सहित अवैध असल्हा का व्यापार करने व मारपीट, सट्टा अधिनियम के करीब डेढ़ दर्जन मामले पूर्व से पंजीबद्ध है । यह एक शातिर व अभ्यासिक अपराधी है मामले में आरोपियों को धारा 341,294,323,307,308,325,506,120 बी, 34 ताहि के तहत दिनांक 15.04.23 को गिरफ्तार किया गया व आज दिनांक 16.04.23 को समक्ष न्यायालय प्रस्तुत किया गया….

गिरफ्तार आरोपी: 01.दीनानाथ गुप्ता पिता जगन्नाथ गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्र.08बिरसिंहपुर.02.राहुल सोनी पिता आशीष कुमार सोनी उम्र 22 वर्ष वार्ड क्र.15 सभापुर 03. सोनू बेलदार पिता रामकिशोर वेलदार उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्र.08 बिरसिंहपुर. 04.सन्जू उर्फ संजय उर्फ बाबा सोधिंया पिता अंबिका प्रसाद सोंधिया उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र.07 बिरसिंहपुर सभी का थाना सभापुर जिला सतना (म.प्र.)

जप्ती : 01स्विफ्ट कार MP19 CA 2646

02. लोहे की राड 03. डण्डे

सराहनीय भूमिका : निरी.राजेन्द्र मिश्रा, उपनिरी. व्ही.के.तिवारी, उपनिरी.अजीत सिंह(सायबर सेल), प्र.आर.आशीष तिवारी, प्र.आर. प्रिन्स गर्ग, आर.शहंशाह खान, आर.प्रहलाद सिंह, आर.प्रशान्त यादव, आर.मंगल सिंह की विशेष भूमिका रही….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *