एकेएस द्वारा कृषि पखवाड़ा के तहत् किसानों के लिए संगोष्ठी का आयोजन। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा अभियान।

Loading

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी एग्रीकल्चर संकाय के द्वारा शासन द्वारा संचालित कृषि पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्राम उदयपुर ब्लाक मैहर के किसानों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के दौरान किसानों को खरीफ फसलों में बीमारियों के उपचार खेत में भ्रमण कर बताए गए। किसानों को मिट्टी परीक्षण के लाभ से अवगत कराते हुए रबी फसलों की उन्नत किस्मों,फसल बीमा के फायदे, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बीज उपचार के लाभ एव बीज उपचार हेतु फसलवार दवाइयों की जानकारी के साथ साथ प्राकृतिक खेती में बीजामृत,जीवामृत बनाने की विधि एवम उपयोग के तरीकों की जानकारी दी गई।संगोष्ठी कार्यक्रम में एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक, एग्रोनामी विभाग के डॉ. डी.पी. चतुर्वेदी ,कृषि विष्णु त्रिपाठी, एईओ अखिलेश सिंह, राजीव तिवारी, कु.आकांक्षा सिंह, कु. संध्या सिंह, सेवानिवृत कृषि अधिकारी एम.एल.सिंगरोल ने उपस्थित हो कर किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी दे कर किसानों के प्रश्नों का समाधान किया गया।

कार्यक्रम में 60 किसानों की सहभागिता रही। जिसमे 40 कृषक एससी वर्ग के ,20 कृषक सामान्य वर्ग से, कार्यक्रम में 12 महिला वर्ग की सहभागिता रही। संगोष्ठी में 15 किसानों द्वारा रबी 2024 में उन्नत बीज प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पंजीयन मौके पर ही कराया गया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने संगोष्ठी के लिए खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *