(उत्तर प्रदेश) बिजनौर पुलिस ने 8 माह पूर्व बिजनौर कोर्ट से पेशी के बाद लखनऊ जाते समय शाहजहांपुर में पुलिस कस्टडी से फरार हुए 2.5 लाख के कुख्यात इनामी बदमाश आदित्य राणा को मुठभेड़ में मार गिराया है, इस दौरान 5 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं, ढाई लाख के इनामी बदमाश पर 45 मुकदमे दर्ज थे, वह 2 बार पुलिस हिरासत से भी भाग चुका था, यूपी पुलिस और एसटीएफ कई महीनों से उसकी तलाश में थी, एनकाउंटर के दौरान उसके साथी भागने में कामयाब रहे हैं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है…. U.P POLICE
बिजनौर एसपी ने बताया कि मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि बिजनौर के गांव राणा नंगला का रहने वाला आदित्य राणा स्योहारा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बुढ़नपुर क्षेत्र में छुपा हुआ है, वह भागने की फिराक में है, इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसको घेर लिया खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाए जाने पर उसने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किए….
इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश को जा लगी, फिर फायरिंग करने वाले बदमाश भाग निकले, पुलिस ने जब इलाके में जाकर सर्चिंग की तो बदमाश का शव पड़ा हुआ था, उसकी पहचान ढाई लाख के इनामी आरोपी आदित्य राणा के रूप में हुई है, फिर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸